हनुमान चालीसा का पाठ करते समय बरतें ये सावधानी
1. हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा स्नान करने के बाद करना चाहिए ।
2. पाठ करते समय खाली जमीन पर नहीं बैठना चाहिए. हमेशा कुश या लाल रंग के आसन पर बैठकर करनी चाहिए ।
3.अगर आप किसी मनोकामना के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो आप उसी लाल आसानी पर बैठे जिसपर बैठते है और उस पर किसी अन्यत्र को न बैठने दे।
#हनमन #चलस #क #पठ #करत #समय #बरत #य #सवधन